फ्री दिखेगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानिए कब-कहां देख सकेंगे चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच

17 Feb 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. जबकि उसका दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में होगा.

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी यानी तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला 2 मार्च को होगा. भारत के सभी मैच दुबई में ही होंगे.

भारतीय फैन्स चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबलों को फ्री में देख सकेंगे. यह बात ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार नेटवर्क ने ही सोशल मीडिया के जरिए कही थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे. यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी को मोबाइल यूजर्स जियो होटस्टार पर देख सकेंगे. जबकि यह सभी मैच टीवी पर स्टार और नेटवर्क 18 पर प्रसारित होंगे.