रेणुका की इनस्विंगर का कमाल... पाकिस्तानी बल्लेबाज चारों खाने चित

6 OCT 2024

Credit: BCCI /STAR Network

भारतीय टीम ने वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना किया. दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा.

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाने में ज्यादा देर नहीं की. रेणुका ने पहले ही ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका दिया.

रेणुका ने पाकिस्तानी ओपनर गुल फिरोजा को शून्य पर बोल्ड कर दिया. फिरोजा के पास रेणुका की अंदर आती गेंद का कोई जवाब नहीं था.

पाकिस्तानी ओपनर गुल फिरोजा इस टूर्नामेंट में अपने फार्म से जूझती दिख रही हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी सिर्फ 2 रन बना पाई थीं.

पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

भारतीय महिला टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजना सजीवन, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.