6 OCT 2024
Credit: GETTY/BCCI/STAR/ SOCIAL MEDIA
भारतीय महिला टीम ने वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. दुबई के मैदान पर भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए.
इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने कमाल का कैच पकड़ा. जिसको देखकर पाकिस्तानी बल्लेबाज की भी आंखें खुली रह गईं.
दरअसल पाकिस्तानी पारी के 14वें ओवर में आशा शोभना की गेंद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में जा रही थी. लेकिन इस दूर जाती गेंद को विकेटकीपर ऋचा घोष ने एक हाथ से ही लपक लिया.
ऋचा के इस कमाल के कैच की वजह से पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को वापस जाना पड़ा. सना ने 8 गेंदों में 13 रन बनाए.
इस मैच में भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो श्रेयंका पाटिल को 2 विकेट मिले. वहीं रेणुका सिंह, आशा शोभना और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
भारत की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजना सजीवन, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.