पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को तगड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर बाहर

6 OCT 2024

Credit: BCCI/PTI/Getty

वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हरा दिया था.

अब भारतीय महिला टीम ने अपना दूसरा मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेला है.

इस मुकाबले के लिए ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर प्लेइंग-11 से बाहर रहीं. पूजा को हल्की सी चोट लग गई थी.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के समय इस बात की जानकारी दी. पूजा की जगह सजना सजीवन इस मुकाबले में उतरीं.

पूजा वस्त्राकर ने भारतीय वूमेन्स टीम के लिए 5 टेस्ट, 33 वनडे और 71 टी20 मुकाबले खेले हैं.

इस दौरान पूजा वस्त्राकर ने टेस्ट में 15, वनडे में 27 और टी20 में 57 विकेट हासिल किए.

पूजा वस्त्राकर ने वूमेन्स इंटरनेशनल में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 1019 रन बनाए हैं.

भारत की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजना सजीवन, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.