47 गेंदों में पाकिस्तान को चटाई धूल... चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद के बीच भारत की बड़ी जीत

15 Dec 2024

भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 विवाद लगभग खत्‍म हो गया है. मगर इसी बीच क्रिकेट के मैदान पर भारत ने पाकिस्‍तान को धूल चटाई है.

Photo: Social Media, BCCI

दरअसल, मलेशिया में इस समय महिला अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इसी के तहत रविवार (15 दिसंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ.

इस मुकाबले को भारतीय टीम ने सिर्फ 47 गेंदों में जीत लिया. दरअसल, टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम 7 विकेट पर 67 रन ही बना सकी थी.

इस दौरान 17 साल की भारतीय स्पिनर सोनम यादव ने 6 रन देकर 4 विकेट झटके. पाकिस्‍तान के लिए ओपनर कमाल खान ने 24 रन और फातिमा खान ने 11 रन बनाए.

68 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 7.5 ओवर में ही 1 विकेट गंवाकर यह मुकाबला जीत लिया. इस तरह सिर्फ 47 गेंदों में ही पाकिस्तान को धूल चटा दी.

भारतीय टीम ने पहला  विकेट पारी की दूसरी ही गेंद पर त्रिशा के रूप में गंवा दिया था. फिर कमलिनी और सानिका चालके ने अटूट पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी.

वीडियो...

कमलिनी ने 29 गेंदों पर नॉटआउट 44 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्‍के लगाए. वहीं सानिका ने 17 गेंदों पर नॉटआउट 19 रन बनाए.

वीडियो...