गंभीर-सूर्या की सलाह ने बदल दी संजू की किस्मत, जीत के बाद खुलासा

9 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI/PTI/AP

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया.

मुकाबले में भारत ने 61 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.

भारतीय टीम की जीत की हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. संजू ने 10 छक्के और 7 चौके लगाए.

संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद संजू सैमसन ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की.

सैमसन ने कहा कि गंभीर और सूर्या ने उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ अपने खेल में सुधार करने की सलाह दी थी क्योंकि वह स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे.

सैमसन ने कहा, 'असफलताओं के दौरान आपको जो संवाद मिलता है, वह महत्वपूर्ण होता है. गौती भाई और सूर्या से मुझे बहुत से सुझाव मिले. उन्होंने कहा कि स्पिन के खिलाफ खेल में सुधार की जरूरत है. केरल से स्पिनर्स को बुलाओ और खुरदरी विकेट्स पर खेलो.'

संजू कहते हैं, 'मैंने अपने करियर में काफी असफलताओं का सामना किया है. मुझे अपने करियर में सफलता से ज्यादा असफलताएं मिली हैं.'

संजू ने आगे कहा, 'जब आप उस डर से गुजरते हैं, तो आप खुद पर बहुत संदेह करने लगते हैं. आप अपने बारे में बहुत सोचते हैं. क्या आप इंटरनेशनल लेवल के लायक हैं. आप आईपीएल में रन बना रहे हैं, लेकिन इंटरनेशनल मैचों में क्यों नहीं?'

संजू सैमसन ने लगातार दो शतक जड़कर टी20 टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में संजू ने मौके को भुनाया है.