संजू सैमसन ने रच दिया तगड़ा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले पहले एशियाई

8 NOV 2024

Credit: BCCI/Getty/AP

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया. मुकाबले में भारत ने 61 रनों से जीत हासिल की.

इस मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बल्ले से कमाल कर दिया. 

संजू सैमसन ने 10 छक्के और 7 चौके की मदद से महज 50 गेंदों पर 107 रन बनाए. संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल में ये लगातार दूसरा शतक रहा.

इससे पहले उन्होंने 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन बनाए थे.

इस दौरान संजू ने सिर्फ 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज का ये सबसे तेज शतक रहा.

संजू ऐसे पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक जड़े.

संजू सैमसन के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 202 रन बनाए.