9 NOV 2024
Credit: BCCI/AP/Getty/Social Media
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 61 रनों से शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.
इस मुकाबले में बवाल भी देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को जानसेन से भिड़ गए.
पूरा बवाल साउथ अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में दूसरी गेंद पर हुआ, जब रवि बिश्नोई की गेंद पर गेराल्ड कोएट्जी ने एक रन भागा.
इसी बीच मार्को जानसेन जो स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए थे, उन्हें विकेटकीपर संजू सैमसन से कुछ बात करते देखा गया.
संजू सैमसन ने पिच के डेंजर एंड पर खड़े होकर गेंद को क्लेक्ट किया था, जो जानसेन को पसंद नहीं आया.
अब कप्तान सूर्यकुमार यादव मार्को जानसेन के पास पहुंच जाते हैं. सूर्या की जानसेन से जमकर कहासुनी होती है.
सूर्या ने इस दौरान गेराल्ड कोएट्जी से भी कुछ बातचीत की. बाद में अंपायर ने हस्तक्षेप किया और इस मामले को शांत कराया.
इस वाकये के चलते जानसेन की एकाग्रता भंग हो गई और उन्होंने उसी ओवर में अपना विकेट गंवा दिया.
छह फीट आठ इंच लंबे मार्को जानसेन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. साथ ही वो दाएं हाथ के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.