हवा में उड़कर 'शक्तिमान' बना टीम इंडिया का खिलाड़ी, पकड़ा धांसू कैच

14 NOV 2024

Credit: PTI/BCCI/JIO/Getty

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया.

13 नवंबर (बुधवार) को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत हासिल की.

इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 1 विकेट लिया.

यही नहीं अक्षर ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर डेविड मिलर का भी धांसू कैच लपका, जो क्रीज पर सेट हो चुके थे.

पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर ने पुल शॉट लगाया. ऐसा लगा कि गेंद छह रनों के लिए चली जाएगी, लेकिन अक्षर के इरादे कुछ और थे.

अक्षर ने इस मौके पर बेहतरीन पूर्वानुमान के साथ हवा में छलांग लगाई और गेंद को कब्जे में कर लिया. 

अक्षर यहां थोड़ी भी चूक करते तो गेंद बाउंड्री पार कर जाती. अक्षर का ये कैच देखने लायक था.

मुकाबले में भारतीय टीम ने तिलक वर्मा (107 रन) के शतक की बदौलत 9 विकेट पर 219 रन बनाए.

जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी.