कप्तान सूर्या ने कायम रखी परंपरा... जीत के बाद इन्हें थमा दी ट्रॉफी, VIDEO

16 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI/JIO

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 135 रनों से जीत हासिल की.

इस जीत के साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया.

सीरीज जीतने बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी हासिल की. हालांकि सूर्या ने ट्रॉफी मिलने के बाद जो किया, उसने फैन्स का दिल जीत लिया.

सूर्या ने युवा खिलाड़ियों रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशाक को ट्रॉफी थमा दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

फिर यश दयाल भी विजयकुमार और रमनदीप संग इस जश्न में शरीक हुए. ये तीनों खिलाड़ी पहली बार भारत की टी20 टीम में शामिल हुए थे.

रमनदीप सिंह तो सेंचुरियन में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने भी सफल रहे. जबकि यश और विजयकुमार को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.

सूर्यकुमार यादव ने वो परंपरा कायम रखी, जो महेंद्र सिंह धोनी के समय शुरू हुई. इसमें टीम में शामिल नए खिलाड़ियों को ट्रॉफी थमाई जाती है. धोनी के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या ने भी इसे आगे बढ़ाया.

मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एक विकेट पर 283 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली. संजू सैमसन ने भी नाबाद 109 रनों का योगदान दिया. 

जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 18.2 ओवरों में 148 रनों पर सिमट गई. तिलक वर्मा 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.