मैच में कीड़ों का हमला... भारत-अफ्रीका के खिलाड़ी परेशान, आधा घंटे रुका मुकाबला

13 Nov 2024

Social Media, BCCI

खेल जगत में कई बार देखा गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट, फुटबॉल या अन्य कोई मैच किसी जानवर, सांप, पक्षी या अन्य कारणों से रोका गया है.

मगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (13 नवंबर) को हुए टी20 मैच में अलग ही नजारा देखने को मिला. मुकाबले में कीड़ों ने हमला कर दिया.

दरअसल, मैदान पर उड़ने वाली ढेर सारी चीटियां आ गईं, जिसके कारण मैच रोक दिया गया था. यह मुकाबला करीब आधा घंटे से ज्यादा समय तक रुका रहा था.

ग्राउंड स्टाफ ने मशीनों के जरिए कीड़ों को भगाया. इसके बाद कहीं जाकर मैच शुरू किया गया. यह वाकया साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान हुआ.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 220 रनों का टारगेट दिया. तिलक वर्मा करियर का पहला शतक जमाया और नाबाद 107 रन बनाए.

टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने एक ओवर में 7 बनाए, इसके बाद मैच में कीड़ों का हमला हो गया. मशीनों के जरिए कीड़े भगाए गए. इसके बाद फिर मैच शुरू किया गया.