13 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने फैन्स को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने नाम क्रिकेट इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
दरअसल, भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके पहले मुकाबले में संजू ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया था.
इससे ठीक पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. इस तरह संजू लगातार 2 टी20 शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने. मगर उसके बाद उन्हें शायद नजर लग गई.
अफ्रीका के खिलाफ अगले 2 टी20 मैच में संजू पहले ही ओवर में बगैर खाता खोले आउट हुए. दोनों ही बार उन्हें तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने क्लीन बोल्ड किया.
इस तरह संजू अब लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बगैर खाता खोले आउट होने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं. इस तरह उन्होंने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में लगातार 2 शतक और उसके बाद लगातार 2 बार जीरो पर आउट होने वाले भी दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
संजू एक कैलेंडर ईयर में 5 बार जीरो पर आउट होने वाले भी पहले भारतीय बने हैं. संजू 2 दिन पहले यानी 11 नवंबर को ही 30 साल के हुए हैं. ऐसे में यह बर्थडे उनके लिए ठीक नहीं रहा.