क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम दमदार खेल दिखा रही है. भारत ने अपने आठवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही भारत का अंकतालिका में टॉप पर रहना तय हो गया. अब भारत अपना सेमीफाइल मुकाबला मुंबई में खेलेगा.
भारत की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात की.
शमी ने इस दौरान अफ्रीकी टीम पर तंज कसा. शमी ने कहा, 'हर बार 400 पार करने वालों का हाल देखो.'
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी को मौजूदा वर्ल्ड कप में शुरुआती चार मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
शमी ने इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए चार मैचों में 16 विकेट हासिल कर लिए हैं.
शमी ने इस दौरान दो मौकों पर पांच विकेट हासिल किए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी शमी को दो सफलताएं हासिल हुईं.