श्रीलंका के खिलाफ काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया, जानें वजह

2 AUG 2024

Credit: BCCI, Getty, AP, SLC

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो में 2 अगस्त को खेला गया. 

पहले वनडे मैच में दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में उतरी. 

टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा की अगुवाई में इंडिया ने गेंदबाजी की. 

इसकी वजह यह रही कि दो दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया था. 

गायकवाड़ को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. 

हाल में गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में कैंसर की बीमारी के कारण मृत्यु हुई थी. 

दिग्गज बल्लेबाज गायकवाड़ टीम इंडिया के सेलेक्‍टर और हेड कोच भी रह चुके थे. 

उन्‍होंने 1997 से 1999 और फिर 2000 में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाई थी.