श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
भारतीय कप्तान रोहित सिर्फ चार रन बनाए. रोहित को तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने बोल्ड कर दिया.
रोहित शर्मा के काफी सस्ते में आउट होने पर उनकी वाइफ रीतिका सजदेह काफी निराश दिखीं.
सोशल मीडिया पर रीतिका सजदेह का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंजर्ड होने के चलते इस मैच के लिए भी अनुपलब्ध थे.
दूसरी ओर श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग-11 में धनंजय डिसिल्वा की जगह दुशान हेमंथा को शामिल किया.