श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
श्रेयस अय्यर ने इस पारी के दौरान 36वें ओवर में कासुन राजिथा की गेंद पर 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया.
श्रेयस का शॉट इतना धाकड़ था कि मैच देख रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी को भी सीट छोड़ना पड़ा.
अथिया शेट्टी इस मुकाबले में अपने पति केएल राहुल को चीयर करने आई थीं. राहुल हालांकि 21 रन ही बना सके.
इस मुकाबले में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए युजवेंद्र चहल भी स्टेडियम पहुंचे थे.
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी भारतीय टीम को चीयर करती दिखाई पड़ीं.
भारत की ओर से शुभमन गिल (92 रन) और विराट कोहली (88 रन) ने भी शानदार पारियां खेलीं.