पंड्या का कैच तो कुछ भी नहीं... राधा यादव को देखकर हैरान रह जाओगे, VIDEO

10 OCT 2024

Credit: GETTY/BCCI /STAR/ SOCIAL MEDIA

UAE में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 82 रनों से हराया है.

इस मैच में राधा यादव ने एक कमाल का कैच लपका था, जिसे देख सभी को हार्दिक पंड्या द्वारा लपका गया कैच याद आ गया. पंड्या ने भी बुधवार को ही कोटला में दमदार कैच पकड़ा था.

श्रीलंका के खिलाफ मैच में राधा यादव ने श्रीलंकाई बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने का पहले ही ओवर में शानदार कैच लपका.

दरअसल, श्रीलंकाई पारी के पहले ही ओवर में रेणुका सिंह की गेंद पर विशमी गुणरत्ने ने हवा में शॉट खेला. जिसे राधा यादव ने दौड़ लगाकर पकड़ लिया. राधा टीम में सब्स्टीट्यूट के तौरपर फील्डिंग कर रही थीं.

राधा यादव का यह कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इसकी तुलना दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या के कैच से कर रहे हैं. 

हार्दिक पंड्या ने भी बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में बांग्लादेशी बल्लेबाज रिशाद हुसैन का बांउड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़ा था.

भारतीय टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 82 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी. पहले मैच में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया है.