मां से बात करते हुए कांपने लगा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, देखें इमोशनल VIDEO 

मां से बात करते हुए कांपने लगा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, देखें इमोशनल VIDEO 

Aajtak.in

22 July 2023

Credit:: Social Media/ Getty 

मुकेश कुमार भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 308 नंबर के ख‍िलाड़ी बन गए हैं. उनको टेस्ट कैप रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दी. 

इस गर्व भरे पल के बाद मुकेश कुमार ने अपनी मां से फोन पर बात की, इसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है. 

इस मौके पर मुकेश ने कहा, 'आज मुझे कैप नंबर 308 मिला, ये मेरी जिंदगी का सबसे अहम पल था. अश्व‍िन भाई ने मुझे कैप दी. सालों की मेहनत वसूल हो गई.'

मुकेश ने  इस दौरान अपनी मां को कॉल किया और कहा- मां प्रणाम, उधर से जवाब आया, 'खुश रहो बाबू.'

फिर मुकेश ने कहा, 'इतने साले से जो पूजा पाठ में मेहनत करतेलु...आज देश के खातिर खेलने का मौका मिला'. 

मां से बात करने के बाद मुकेश कुमार भावुक हो गए, ऐसा लगा कि वह रो पड़ेंगे. बोले मेरे हाथ कांप रहे हैं, मुझे समझ नही आ रहा है कि मैं क्या बोलूं. 

मुकेश ने कहा कि वो मुझे अपना कलेजा का टुकड़ा बनाकर रखती हैं, मैं बता नहीं सकता कि मैं क्या कहूं. वीडियो के आख‍िरी में मुकेश कुमार यही बोले कि मैं बहुत खुश हूं. 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू करने का  मौका मिला है.

29 साल के मुकेश का यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला है. मुकेश टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 308वें प्लेयर हैं.

देखा जाए तो मुकेश कुमार की किस्मत इसी साल के शुरुआत से बदल गई है. फरवरी में ही दिव्या सिंह से उनकी सगाई हुई थी.

सगाई के बाद मुकेश ने IPL 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन कर दिग्गजों को कायल किया.

मुकेश ने IPL 2023 में 10 मैच खेले थे, जिसमें 7 विकेट लेकर टीम को कुछ मैच जिताए थे. उसी प्रदर्शन का उन्हें फायदा मिला.

अब मुकेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है. फैन्स का मानना है कि सगाई के बाद उनकी किस्मत अच्छी चली है.

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज के लिए किर्क मैकेंजी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में डेब्यू क‍िया.