टी20 में टीम इंडिया आजमाएगी बेंच स्ट्रेंथ, इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा चांस!

टी20 में टीम इंडिया आजमाएगी बेंच स्ट्रेंथ, इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा चांस!

Aajtak.in

27 June 2023

Credit: BCCI/Getty Images

भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान होना बाकी है.

टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टी20 टीम में जगह मिल सकती है.

रिंकू सिंह को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिलने की संभावना है. रिंकू ने इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए14 मैचों में 59.25 के एवरेज से 474 रन बनाए थे.

टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने के बाद यशस्वी जायसवाल को टी20 टीम में भी जगह मिल सकती है. जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए.

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. 34 साल के मोहित ने आईपीएल 2023 में कुल  14 मैचों में 27 विकेट झटके.

पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी टीम में जगह मिलने की संभावना है. जितेश ने आईपीएल 2023 में 13 मैचों में 309 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने कुल 21 छक्के लगाए. 

तुषार देशपांडे भी टी20 टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल हैं. तेज गेंदबाज तुषार ने आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए 16 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे.