13 July 2024
Credit: Getty/BCCI/AP
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जून को हरारे में खेला गया.
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली.
सिकंदर ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. इस पारी के दौरान सिकंदर रजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.
सिकंदर ऐसे पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दो हजार रन बनाए और 50 विकेट भी लिए.
सिकंदर से पहले शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान), वीरनदीप सिंह (मलेशिया) और मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) ही ऐसा कर सके थे.
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में किसी भारतीय ऑलराउंडर्स का नाम शामिल नहीं है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसे देशों से भी कोई खिलाड़ी नहीं है.
टी20I में 2 हजार रन और 50 विकेट 2551, 149- शाकिब अल हसन 2165, 96- मोहम्मद नबी 2320, 66- वीरनदीप सिंह 2514, 61- मोहम्मद हफीज 2029, 65- सिकंदर रजा
चौथे टी20 में जिम्बाब्वे की टीम ने सात विकेट पर 152 रन बनाए. जवाब में भारत बिना किसी नुकसान के 156 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया.