27 Oct 2024
Getty, AFP, AP, BCCI, PTI
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वूमेन्स वनडे मुकाबले में 76 रनों से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 259 रन बनाए थे.
जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवरों में 183 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है.
भारतीय टीम का पूरा टॉप ऑर्डर फ्लॉप ही रहा. 108 के कुल स्कोर पर टीम ने 8 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम को लग रहा था कि वो मैच आसानी से जीत जाएगी.
भारत की आधी टीम 77 रन पर ढेर हो गई थी. इससे पहले शेफाली वर्मा सिर्फ 11 रन, स्मृति मांधना 0, यास्तिका भाटिया 12, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24, जेमिमा रोड्रिग्स ने 17 रन बनाए.
मगर राधा यादव और साइमा ठाकुर ने मिलकर ने 9वें विकेट के लिए भारत की तरफ से महिला वनडे की सबसे बड़ी साझेदारी कर इतिहास रच दिया है.
राधा यादव और साइमा ठाकुर ने 70 रन की साझेदारी की. राधा ने 64 गेंद पर 48 रन ठोके. उन्होंने पारी में 5 चौके लगाए. जबकि साइमा ने 4 चौके जड़कर 54 गेंदों पर 29 रन बनाए.