19 Jan 2025
मलेशिया की मेजबानी में इन दिनों महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है. इसमें भारतीय टीम ने धूम मचा रखी है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
रविवार को भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच कुआलालंपुर में मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 4.2 ओवर में अपने नाम कर लिया.
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज को 44 रनों पर ही समेट दिया. विंडीज टीम 13.2 ओवर ही खेल सकी.
वेस्टइंडीज के 5 बैटर खाता नहीं खोल सके. जबकि सिर्फ 2 ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू सके हैं. केनिका कासर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए.
भारतीय टीम के लिए परूनिका सिसोदिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि आयुषी शुक्ला और वीजे जोशिथा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं.
45 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 4.2 ओवर ही में ही मैच अपने नाम कर लिया. इस दौरान टीम ने सिर्फ एक विकेट गंवाया.
भारतीय टीम का अगला ग्रुप मैच अब मलेशिया से होगा. यह मुकाबला 21 जनवरी को होगा. पिछले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया था.