ऋषभ पंत की 'दुश्मन टीम' में घुसपैठ... प्लान जानने के लिए किया ये काम, VIDEO

8 Sep 2024

PTI, Social Media

भारतीय घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले शुरू हो गए हैं. पहला मैच इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच बेंगलुरु में खेला गया.

4 दिवसीय मैच में ऋषभ पंत की इंडिया बी ने पहली पारी में 321 और दूसरी पारी में 184 रन बनाते हुए 275 रनों का टारगेट सेट किया.

जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम ने पहली पारी में 231 रन बनाए. दूसरी पारी में टीम 198 रन ही बना सकी और 76 रनों से मैच गंवा दिया.

इसी दौरान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें चौथे दिन जब इंडिया ए फील्डिंग के लिए उतरी तो एक अजीब सी घटना देखने को मिली.

दरअसल कप्तान गिल ने साथियों के साथ मिलकर टीम हर्डल बनाई और कुछ प्लानिंग की. उस हर्डल में प्लान जानने के लिए ऋषभ पंत भी ब्लू जर्सी में पहुंच गए.

हालांकि, पंत ने ये मजाक के तौर पर किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें पंत आखिर में आवेश खान से भी मजाक करते दिखे हैं.

वीडियो...