क्या पहले भी हुए क्रिकेट में दो सुपर ओवर, क्या ऐसा पहली बार हुआ?

18 JAN 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान सुपर ओवर में जीत दर्ज की. जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.

बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में दो-दो सुपर ओवर देखने को मिले. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ, जब डबल सुपर ओवर खेला गया.

हालांकि आईपीएल में ऐसा हो चुका है. साल 2020 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में डबल सुपर ओवर हुआ था.

बता दें कि एक से ज्यादा सुपर ओवर (मल्टीपल सुपर ओवर) का नियम साल 2019 में अस्तित्व में आया था. उस नियम के अस्तित्व में आने के बाद से 15 से अधिक मैच टाई पर समाप्त हुए हैं. लेकिन पहली बार टी20 इंटरनेशनल या वनडे में डबल सुपर ओवर हुआ है.

इस नियम को लाने की वजह 2019 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल था. उस वर्ल्ड कप के फाइनल में सुपर ओवर भी टाई पर समाप्त हुआ था, इसके बाद बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड चैम्पियन बनने में सफल रहा था.

इंग्लैंड के चैम्पियन बनने के बाद आईसीसी की काफी आलोचना हुई थी. ऐसे में आईसीसी ने उसी साल अक्टूबर में सुपर ओवर के नियमों में बदलाव कर दिया था. 

नए नियम के मुताबिक सुपर ओवर तब तक खेले जाते हैं जब तक कि विजेता का निर्धारण न हो जाए. यानी भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा सुपर ओवर भी टाई होता तो फिर तीसरा सुपरओवर खेला जाता.