भारत-पाकिस्तान मैच में बवाल... मैदान पर भिड़े दोनों टीमों के खिलाड़ी

14 Sep 2024

Credit: Getty/Sony

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया.

दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं. अब 16 सितंबर को सेमीफाइनल में भारत का सामना कोरिया, जबकि पाकिस्तान का सामना चीन से होगा.

भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार पांचवीं जीत रही. इस मुकाबले के दौरान बवाल भी देखने को मिला.

चौथे क्वार्टर के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी राणा वहीद अशरफ ने भारतीय डिफेंडर जुगराज सिंह को खतरनाक तरीके से टैकल किया. इसके चलते जुगराज मैदान पर गिर पड़े.

भारतीय खिलाड़ी वहीद की इस हरकत से नाखुश दिखे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच मैदान पर बहस हुई.

उधर मैदानी अंपायर ने इस मामले को वीडियो अंपायर के पास भेजा. वीडियो अंपायर की सलाह पर वहीद को येलो कार्ड मिला और वो 10 मिनट के लिए मैच से बाहर रहे. 

जब खेल खत्म होने में तीन मिनट से भी कम का समय बचा था, तब भारत के मनप्रीत सिंह को भी येलो कार्ड मिला. उन्हें 5 मिनट के लिए निलंबित किया गया.

हॉकी मैच में यदि किसी खिलाड़ी को ग्रीन कार्ड मिलता है, तो वह दो मिनट के लिए बाहर होता है. जबकि येलो कार्ड मिलने पर 5 या 10 मिनट का सस्पेंशन होता है. रेड कार्ड मिलने पर खिलाड़ी मैच से बाहर हो जाता है.