Aajtak.in/Sports
भारत के बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने सबसे तेज स्मैश (शॉट) लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
सात्विक ने 565 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से स्मैश लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.
सात्विक ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. 2013 में मलेशिया के टैन बून हेओंग ने 493 किमी की स्पीड से स्मैश जमाया था.
महिलाओं में सबसे तेज स्मैश का रिकॉर्ड मलेशियाई पियर्ली टैन के नाम हुआ. जिन्होंने 438 किमी की स्पीड से स्मैश मारा.
सात्विक और टैन ने 14 अप्रैल को ही योनेक्स बैडमिंटन फैक्ट्री में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी पुष्टि की है.
23 साल की पियर्ली टैन पहली महिला हैं जिनका नाम सबसे तेज स्मैश के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ.
लक्ष्य सेन ने हाल ही में कनाडा ओपन के फाइनल में 420 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से स्मैश जमाया था.