भारत-ए ने बांग्लादेश-ए को 51 रनों से हराकर इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में एंट्री ले ली है.
इस सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान एक कैच को लेकर बवाल हुआ. इसके चलते दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई.
बांग्लादेश की पारी के 26वें ओवर में युवराजसिंह डोडिया की गेंद पर सौम्य सरकार का कैच स्लिप में खड़े निकिन जोस ने लपका.
भारतीय खिलाड़ियों की अपील के बाद मैदानी अंपायर ने सौम्य सरकार को कैच आउट दे दिया.
सौम्य सरकार इस फैसले से नाराज दिखे क्योंकि उनका मानना था कि फील्डर ने सही से कैच नहीं लपका है.
इसके बाद सौम्य सरकार की हर्षित राणा से तीखी बहस हो जाती है, जो विकेट गिरने का जश्न मना रहे थे.
फाइनल मुकाबले में भारत-ए का सामना पाकिस्तान-ए से होगा. पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है.