13 July 2024
Credit: Fancode/WCL
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.
नॉर्थम्पटन में खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंडिया चैम्पियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस को 86 रनों से हराया.
अब फाइनल मुकाबले में 13 जुलाई को इंडिया चैम्पियंस का सामना पाकिस्तान चैम्पियंस से होगा.
सेमीफाइनल मैच में इंडिया चैम्पियंस के बल्लेबाजों ने गदर काटा. इंडिया चैम्पियंस ने छह विकेट पर 254 रन बनाए.
इरफान पठान ने 19 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल रहे. वहीं यूसुफ पठान 51 रनों पर नाबाद रहे. यूसुफ ने 23 गेंदों की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके जमाए.
कप्तान युवराज सिंह ने भी पुराने दिनों की याद दिलाई. युवी ने 28 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे.
विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 35 गेंदों पर 65 रन बनाए. उथप्पा ने इस दौरान छह चौके और चार छक्के जड़े.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस की टीम सात विकेट पर 168 रन ही बना सकी. टिम पेन ने सर्वाधिक 40 रन बनाए.