18 गेंदों पर सबसे तेज फिफ्टी, भारतीय विकेटकीपर ने ऐसे जिताई टीम

19 Dec 2024

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. तीसरा मुकाबला गुरुवार को हुआ, जिसे 60 रन से जीत लिया.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 217 रन बनाए.

जवाब में वेस्टइंडीज टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला और आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी जमाई. आखिर में उन्होंने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए. इस दौरान मंधाना ने 1 छक्का और 13 चौके जड़े.

मगर इसी दौरान विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने तबाही मचा दी. उन्होंने पहली ही बॉल पर छक्का जमाया और फिर 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी.

ऋचा घोष ने मैच में कुल 21 गेंदों पर 54 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान इस विकेटकीपर ने 5 छक्के और 3 चौके जमाए.

ऋचा ने महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, ऑस्ट्रेलियाई फीबी लिचफील्ड भी 18 गेंदों में फिफ्टी जड़ चुकीं.