टीम इंडिया ने किया विंडीज का सूपड़ा साफ, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

27 DEC 2024

Credit: Getty/BCCI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वूमेन्स ओडीआई सीरीज का तीसरा मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया.

27 दिसंबर (शुक्रवार) को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की.

इस धांसू जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.

भारतीय टीम की जीत में दीप्ति शर्मा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

दीप्ति ने 10 ओवरों में 31 रन देकर छह विकेट लिए.  फिर उन्होंने नाबाद 39 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

दाएं हाथ की स्पिनर दीप्ति ने तीसरी बार वूमेन्स ओडीआई में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. 

दीप्ति ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज हैं. दीप्ति ने एकता बिष्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए थे.

मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 38.5 ओवरों में 162 रन बनाकर आउट हो गई. 163 रनों के टारगेट को भारतीय महिला टीम ने महज 28.2 ओवरों में हासिल कर लिया.

दीप्ति शर्मा 'प्लेयर ऑफ द मैच' और रेणुका सिंह ठाकुर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुनी गईं.