T20 वर्ल्ड कप से इन 2 भारतीय ख‍िलाड़‍ियों की होगी छुट्टी, ये है वजह 

14 June 2024 

Credit: AP, ICC

टी20 कप के ग्रुप मैचों के बाद टीम इंडिया से शुभमन गिल और आवेश खान को रिलीज किया जा सकता है. एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. 

'क्रिकबज' की रिपोर्ट में कहा गया है कि गिल और आवेश टीम के साथ फ्लोर‍िडा फ्लाइट से पहुंचे हैं,  जहां भारतीय टीम को अपना आख‍िरी मुकाबला 15 जून को कनाडा से  खेलना है. 

बहरहाल, गिल और आवेश को कनाडा के ख‍िलाफ मैच के बाद रिलीज किया जाएगा, जबक‍ि रिंकू सिंह और खलील अहमद बतौर ट्रैवल‍िंग रिजर्व टीम के साथ ही रहेंगे. 

चूंकि टीम में शामिल ओपनर यशस्वी जायसवाल भी बेंच पर बैठे हैं, वहीं दो पेसर्स का रहने का कोई तुक नहीं बन रहा है. क्योंकि कैरेबियन कंडीशंस स्प‍िन फ्रेंडली रहेंगी. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 जून को अमेरिकी टीम को हराकर सुपर 8 राउंड में जगह बना ली है. 

जहां उसका मुकाबला 24 जून को सेंट लूस‍िया में ऑस्ट्रेल‍िया से होना तय हो गया है. 

वहीं भारत अन्य मैच 20 जून को बारबाडोस में तो 22 जून को एंटीगा में खेलेगा, लेकिन इसके ल‍िए अभी टीम तय नहीं है. 

भारत ने अब तक अपने तीन मैच आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के ख‍िलाफ खेले और तीनों में जीत दर्ज की.