फ्लाइट में भारतीय क्रिकेटर से बुरा बर्ताव, नहीं मिला खाना
भारतीय क्रिकेट टीम को दिसंबर महीने में बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच गई है. इसी दौरान तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव हुआ
दीपक और बाकी खिलाड़ी न्यूजीलैंड से बांग्लादेश पहुंचे, इसी दौरान मलेशियाई एयरलाइंस में बुरा बर्ताव हुआ
दीपक चाहर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिजनेस क्लास में उन्हें खाना तक नहीं दिया गया.
एयरलाइंस ने दीपक का सामान भी खो दिया. 24 घंटे से भारतीय क्रिकेटर अपने सामान का इंतजार कर रहा है
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार (4 दिसंबर) को ढाका में खेलना है
मलेशियाई एयरलाइंस ने इसके लिए माफी भी मांगी और शिकायत के लिए दीपक को एक लिंक भेजा है.
मगर दीपक चाहर ने कहा कि यह लिंक भी ओपन नहीं हो रहा है. उनकी फ्लाइट भी बगैर बताए बदल दी थी