गिल नंबर 3 पर, यशस्वी ओपनर... रोहित ने बताया कौन कहां खेलेगा?

गिल नंबर 3 पर, यशस्वी ओपनर... रोहित ने बताया कौन कहां खेलेगा?

Aajtak.in

12 July 2023

Getty, and Social Media

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (12 जुलाई) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू डोमन‍िका में शुरू होगा. 

इस टेस्ट मैच में बाएं हाथ के बैटर यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे. 

जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 48 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बनाए थे. 

वहीं अब तक ओपन कर रहे शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आएंगे. कप्तान रोहित ने खुद ये बात बताई. 

अब तक टीम इंडिया में नंबर तीन पोजीशन पर चेतेश्वर पुजारा खेल रहे थे, जो टीम से बाहर किए गए हैं. 

रोहित ने कहा, 'दरअसल, गिल ने राहुल द्रव‍िड़ से कहा कि वह मिड‍िल ऑर्डर में खेलना चाहते हैं. इसल‍िए वो तीन नंबर पर खेलेंगे.' 

शुभमन ने कोच राहुल द्रव‍िड़ से कहा था कि वो अपने पूरे कर‍ियर में तीन नंबर और 4 नंबर पर खेले हैं. ऐसे में वो इस नंबर पर अच्छा कर सकते हैं. 

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट डेब्यू करने के लिए अभी इंतजार करना होगा. 

ऐसे में टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप काफी हद तक क्ल‍ियर हो गई है.

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे टॉप आर्डर में रहेंगे. जडेजा को भी जगह म‍िलना पक्की है.