भारत-पाकिस्तान मैच का मजा होगा किरक‍िरा, 10 सितंबर को भी जमकर बरसेंगे बादल! 

6 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर एशिया कप 2023 के एक अहम मुकाबले में 10 सितंबर को भ‍िड़ंत है.

दोनों ही टीमों के बीच पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था और दोनों टीमों को एक- एक प्वाइंट आपस में बांटना पड़ा था. 

अब दोनों चिर प्रत‍िद्वंदी सुपर 4 के मुकाबले में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगे, जहां बार‍िश की संभावना जताई गई है. 

मौसम की जानकारी देने वाली व‍िभ‍िन्न वेदर वेबसाइट्स के अनुसार, भारत-पाक मैच में बारिश होने की संभावना है. कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. 

दिन और रात दोनों समय में बारिश हो सकती है. वहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं. यानी ये फैन्स के लिए बुरी खबर है. 

कोलम्बो के मौसम को देखते हुए कहा जा रहा था कि मैचों को हम्बनटोटा, पल्लेकेल, दांबुला में शिफ्ट किया जाएगा. हम्बनटोटा की दावेदारी मजबूत थी. पर, अब मैच कोलम्बो में ही होंगे. 

आज (6 सितंबर) पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच को छोड़कर सारे सुपर 4 के मैच अब कोलम्बो में ही खेले जाएंगे.

इससे पहले बार‍िश की वजह से मैच कोलम्बो से श‍िफ्ट करने की बात चल रही थी, पर बाद में ACC ने एशिया कप का फाइनल समेत सुपर-4 के मुकाबले कोलम्बो में ही कराने का फैसला किया. 

एक बड़ा सवाल ये भी है कि जब बार‍िश और मौसम के बारे में पहले से ही पूर्वानुमान होता है तो ICC इसके अनुसार मैच की वेन्यू क्यों नहीं रखती है.