स‍िद्धू ने उड़ाई PAK ख‍िलाड़ी की ख‍िल्ली, बोले- टीम इंड‍िया पहाड़ जैसी, जलजलों से...

23 FEB 2025 

भारत और पाकिस्तान के बीच रव‍िवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महामुकाबला है.

Credit: AP, PTI, Getty, Star sports

इस मुकाबले से पहले नवजोत स‍िंह स‍िद्धू और पूर्व पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी वहाब र‍ियाज का एक वीडियो वायरल है. 

नवजोत सिद्धू ने वहाब र‍ियाज से कहा- अगर इंड‍िया वाला मैच पाकिस्तानी टीम जीत जीत जाती है, प‍िछले 100 मैच पाकिस्तान वाले भूल जाएंगे. और ये जो गाल‍ियां हैं, वो फूलों के हार में बदल जाएंगी. 

वहीं वहाब र‍ियाज ने स‍िद्धू की बात का जवाब देते हुए कहा- अगर आप इंड‍िया से जीत जाते हैं, तो सब ठीक. सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान जीते. 

इस दौरान वहाब र‍ियाज ने कहा- भारत से जीत जाते हैं, तो सभी पुराने दाग (न्यूजीलैंड से पहले मुकाबले में हार) धुल जाएंगे. 

स‍िद्धू ने इस दौरान र‍ियाज की बातों का जवाब देते हुए कहा- गुरु... भारत की टीम इस समय पहाड़ जैसी है. और पहाड़ पर छोटा-मोटा जलजला आ भी जाए तो उससे फर्क नहीं पड़ता. 

VIDEO 

दुबई में भारतीय टीम का पाकिस्तान के सामने रिकॉर्ड शानदार है. भारतीय टीम दो बार एश‍िया कप 2018 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ वनडे खेली, दोनों ही बार जीत मिली है. 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं, जहां पाकिस्तान भारतीय टीम को तीन बार हराकर बढ़त हासिल किए हुए है. 

2004 में इंग्लैंड, 2009 में साउथ अफ्रीका और 2017 में लंदन के द ओवल में हुए फाइनल में पाकिस्तानी टीम जीती थी. 

वनडे में दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे खेले हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीता. 5 मैचों का र‍िजल्ट नहीं निकल पाया.