19 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
IPL 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है. टूर्नामेंट में एक बार 2008 में ही पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे.
इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते कोई PAK प्लेयर आईपीएल नहीं खेल पाया.
भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज जहीर अब्बास का बयान आया है.
अब्बास ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भी IPL में खेल सकते हैं, बस दोनों सरकारों को अपने इरादे सही करने हैं.
अब्बास ने स्पोर्ट्स नाउ से कहा- पाकिस्तान में शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. भारत में भी लोकसभा चुनाव होने हैं.
उन्होंने कहा- चुनाव के बाद दोनों सरकारें एक साथ बैठें और मामलों को सुलझाएं. फिर मैं देखता हूं ये टीमें एक-दूसरे से क्यों नहीं खेलती हैं.
अब्बास ने कहा कि बस दोनों सरकारों को अपने इरादे सही करने हैं. इसके बाद भारतीय टीम भी पाकिस्तान का दौरा कर सकती है.