Aajtak.in/Sports
14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगर आपको वर्ल्ड कप 2023 का भारत- पाक का मुकाबला देखना है तो आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.
इस मैच के टिकट लगातार बिक रहे हैं, इनकी संख्या भी अब काफी कम रह गई है. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टिकट की कीमत 19 लाख रुपए तक मांगी जा रही है.
वेबसाइट viagogo पर टिकटों के नाम 75 हजार रुपए से लेकर साढ़े 5 लाख रुपए से ज्यादा दिख रहे हैं. साउथ प्रीमियर वेस्ट बे में बैठकर मैच देखने के लिए आपको 19 लाख रुपए चुकाने पड़ सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत- पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच के लिए 9.3 लाख रुपए चुकाने पड़ सकते हैं.
यदि आपको नरेंद मोदी स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदना है तो आपको 6 घंटे पंक्ति में लगना होगा. वहीं ऑफिशियल वेबसाइट यानी की बुकमायशो पर मिनटों में ही टिकट पूरी तरह बिक जा रहे हैं.
भारत- पाकिस्तान के अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच है जो 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच के टिकट 1000 से 6000 रुपए में मिल रहे हैं.
वहीं लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के मुकाबले के लिए आपको 2.34 लाख रुपए भी देने पड़ सकते हैं.
दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टिकट कीमत की शुरुआत 38,877 रुपए से हो रही है, वहीं कीमत 2.34 लाख रुपए तक पहुंच रही है.
चेन्नई में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए टिकट की कीमत की शुरुआत 31 हजार से हो रही है और ये 9.3 लाख तक पहुंच रही है.
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा.
फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.