9 जून 2024
Credit: Getty, ICC, PTI
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होगी.
इस मुकाबले में तमाम क्रिकेट फैन्स की नजरें रहेंगी, क्योंकि दोनों देशों की मैदान पर अदावत जगजाहिर रही है.
वहीं इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम के बीच अनोखी रेस देखने को मिलेगी.
दरअसल, ये तीनों ही क्रिकेटर टी20 फॉर्मेट में रन बनाने के मामले में एक दूसरे से कंपटीशन कर रहे हैं.
ऐसे में न्यूयॉर्क में होने वाले मैच में इन तीनों को आपस में एक दूसरे को पछाड़ने का मौका होगा.
बाबर आजम ने अब तक खेले गए 120 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 4067 रन बनाए हैं.
इसके बाद विराट कोहली का नंबर है, किंग कोहली ने 118 मैचों में 4038 रन बनाए हैं.
वहीं टी20 फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा हैं, रोहित ने 152 टी20 मुकाबलों में कुल 4026 रन बनाए हैं.
अब देखते हैं इन तीनों दिग्गज में कौन एक दूसरे को आज (9 जून) पछाड़ता है.