पाकिस्तान की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, यहां वह टेस्ट सीरीज खेल रही है.
पाकिस्तान पहला मैच 4 विकेट से जीतकर जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त पर है.
कोलंबो में अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
इस टेस्ट के दौरान बारिश आ गई, जिस वजह से कवर से ग्राउंड को कवर किया गया.
लेकिन, तभी पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली बारिश को देख ग्राउंड में भागने लगे.
उन्होंने एक बच्चे की तरह पानी में कुलांचे मारी और जमकर मस्ती की. हसन का यह वीडियो PCB ने शेयर किया.
हसन अली को देख पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, शाहीन आफरीदी और टीम के अन्य खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे.
इसके बाद हसन अली बारिश में भीगने के बाद पैवेलियन की ओर लौटे, इस दौरान वह काफी खुश दिख रहे थे.
हसन अली ने भारत की रहन वाली सामिया आरजू से 20 अगस्त 2019 को दुबई के अटलांटा पाम होटल में शादी की थी. सामिया हरियाणा के नूह की रहने वाली है.