2 July 2024
Credit: Getty, BCCI
टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन 2024 टीम में शामिल रहे यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर है.
ये तीनों ही खिलाड़ी शुरुआती जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों के लिए बाहर कर दिए गए हैं.
संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह लेने के लिए तीन युवा खिलाड़ी टीम में आए हैं.
टीम में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
साई सुदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुजरात टाइटन्स, जितेश शर्मा पंजाब किंग्स की ओर तो हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल थे.
दरअसल, जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में शामिल शामिल रहे तीनों खिलाड़ी संजू, दुबे, जायसवाल पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ भारत आएंगे.
इसके बाद ये तीनों ही खिलाड़ी हरारे के लिए रवाना होंगे. जहां 6 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होनी है.
यानी संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शुरुआती 2 मैचों के बाद जिम्बाब्वे के लिए टीम में शामिल होंगे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरुआती 2 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा
भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई- पहला टी20, हरारे 7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे 10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे 13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे 14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे