वर्ल्ड कप में आज भारत-श्रीलंका की भ‍िड़ंत, हरमनप्रीत खेलेंगी या नहीं, आया अपडेट 

9 OCT 2024

Credit: Getty, AP, AFP, BCCI

T20 वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. 

भारत का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, भारत 19 बार तो श्रीलंका केवल 5 बार जीती है.

दोनों टीमें 2009 के महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार इस फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ी थीं. 

इस मैच से पहले भारतीय उपकप्तान स्मृत‍ि मंधाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की रणनीत‍ि को लेकर बात की.  

मंधाना ने कहा हरमनप्रीत कौर श्रीलंका के खिलाफ महिला टी20 कप में टीम की अगुआई करेंगी, पिछले मैच में गर्दन में तकलीफ के कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गई थीं. 

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 29 रन पर बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत मैदान से बाहर चली गई थीं.भारत ने वह मैच छह विकेट से जीता था. 

हालांकि, ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की फिटनेस को लेकर कोई क्ल‍ियरटी  नहीं है, जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेली थीं. 

मंधाना ने कहा- मुझे लगता है कि मेडिकल टीम अभी पूजा पर नजर रख रही है, इसलिए, अपडेट मैच के दौरान ही आएगा. 

भारत की वर्ल्ड कप में शुरुआत खराब रही थी, जहां उसे न्यूजीलैंड की महिला टीम ने हराया था. 

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, दयालन हेमलता , यास्तिका भाटिया 

श्रीलंका: विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी