सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने कई सालों तक एक साथ क्रिकेट खेली और भारत को कई मैच जिताए.
PIC: Gettyअब सचिन तेंदुलकर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 के दौरान हरभजन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया.
सचिन ने कहा, "मुझे याद है, मैंने पहली बार हरभजन सिंह को मोहाली में देखा था. यह 90's की बात है. तब किसी ने मुझसे कहा था कि हरभजन बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं और दूसरा फेंकते हैं.'
PIC: India Todayसचिन कहते हैं, 'इसके बाद मैंने हरभजन को नेट्स पर बुलाया. हर गेंद के बाद भज्जी मेरे पास आता और 'क्या पाजी' कहकर वापस बॉलिंग लाइन-अप पर चला जाता. मैं कुछ नहीं कहता.'
सचिन ने बताया, 'हरभजन ने टीम में आने के बाद मुझसे इस बारे में बात की क्योंकि मैं गेंद खेलने से पहले सिर हिलाता था, जिसके चलते भज्जी को लगता था कि मैं बुला रहा हूं.'
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की बात करें तो वह फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा के लिए भाग ले रहे हैं.