Aajtak.in
Getty and Social Media
पाकिस्तान के लिए खुशखबरी सामने आई. क्रिकेट के बाद अब उसे हॉकी में भी एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है
FIH ने उसे 2024 पेरिस ओलंपिक के क्वालिफायर्स की मेजबानी दी है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के लाहौर में होगा.
जबकि दूसरा क्वालिफायर्स टूर्नामेंट स्पेन के वेलेंशिया में होगा. पाकिस्तान में ये टूर्नामेंट 13 से 24 जनवरी 2024 के बीच होगा.
हॉकी में यह देश पिछले कुछ समय से खराब स्थिति में है लेकिन ओलिंपिक क्वालिफायर्स की मेजबानी मिलने से हालात सुधर सकते हैं.
पाकिस्तान 19 साल बाद किसी इंटरनेशनल हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. आखिरी बार 2004 में यहां पर चैम्पियंस ट्रॉफी हुई थी.
एशियाई टीमों के पास ओलंपिक टिकट हासिल करने के लिए एशियन गेम्स सबसे पहला जरिया है. इसमें गोल्ड जीतने वाली टीम सीधे पेरिस जाएगी.
जो टीमें हारेंगी उन्हें क्वालिफायर्स खेलने जाना होगा. अगर भारतीय टीम गोल्ड नहीं जीतती है तो उसे पाकिस्तान खेलने जाना पड़ सकता है.
हालांकि क्रिकेट में एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर किया है. अब हॉकी में देखते हैं क्या होता है.