Sony या Jio पर नहीं, यहां देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका के 8 मैच

08 DEC 2023

Credit: BCCI/Getty

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. पहले दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा.

भारत साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सभी आठ मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क या सोनी लिव पर नहीं होगा. इसकी स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी नहीं होगी.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबलों का टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स डिज्नी हॉटस्टार के जरिए मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे. 

इसके अलावा डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा.

टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं बाकी के दो टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होंगे. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 स्टार्ट होगा.

वहीं आखिरी के दो वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज के दोनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल 10 दिसंबर: पहला टी20, 12 दिसंबर: दूसरा टी20, 14 दिसंबर: तीसरा टी20 17 दिसंबर: पहला वनडे, 19 दिसंबर: दूसरा वनडे, 21 दिसंबर: तीसरा वनडे, 26-30 दिसंबर, पहला टेस्ट, 3-7 जनवरी, दूसरा टेस्ट