रोहित विंडीज दौरे से होंगे बाहर! ये धुरंधर बन सकता है टेस्ट कप्तान

Aajtak.in/Sports

16  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

टीम इंडिया को अगले महीने विंडीज का दौरा करना है. दौरे पर भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं.

इस दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म के कारण वेस्टइंडीज दौरे के दौरान ब्रेक ले सकते हैं.

रोहित या तो दो टेस्ट मैच या सीमित ओवरों के मैचों से बाहर रह सकते हैं. विंडीज दौरे के लिए टीम का चयन 27 जून को किया जा सकता है.

पूरे मामले की जानकारी रखने वाले शख्स ने TOI से कहा, 'आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान रोहित थोड़े थके हुए नजर आए. चयनकर्ता चाहते हैं कि रोहित वेस्टइंडीज दौरे के एक हिस्से से बाहर रहें.'

सूत्र ने कहा, 'इसलिए, रोहित शर्मा शायद दो टेस्ट मैच या आठ व्हाइट-बॉल मैच (तीन वनडे और पांच टी20ई) में नहीं खेल सकते हैं. चयनकर्ता इस बार में रोहित से बात करेंगे.'

अगर रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर रहते हैं तो अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

आईपीएल 2023 में रोहित ने 20.75 की औसत से केवल 332 रन बनाए. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में वह 58 रन ही बना पाए थे.