13 साल के क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर धोया... बना डाला नया रिकॉर्ड

1 OCT 2024

Credit: Credit SOCIAL MEDIA 

भारत की U19 टीम और ऑस्ट्रेलिया की U19 टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच चेन्नई के चेपॉक में 30 सितंबर से शुरू है.

इस मैच में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 58 गेंदों में ही शानदार शतक बना दिया. जिसके साथ ही वह प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने हैं.

वैभव ने सिर्फ 13 साल की उम्र में ही यह कारनामा किया है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 58 गेंदों की सामना करते हुए शतक बनाया. इस पारी में  14 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

वैभव ने 13 साल 188 दिन के उम्र में यह कारमाना किया. इससे पहले बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने 14 साल 241 दिन कि उम्र में शतक लगाया था. जो कि अब तक रिकॉर्ड था.

वैभव ने रणजी 2023-24 के सीजन में मुंबई के खिलाफ पटना में हुए मैच में बिहार के लिए डेब्यू किया जब उनका उम्र सिर्फ 12 साल था. जिसके बाद से वह सबके नजरों में आए थे.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 293 रन बनाया है. जिसके जवाब में भारतीय U19 टीम ने 18 ओवर विना विकेट खोए 129 रन बना लिए हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक खेल दो रणजी मुकाबलों में 31 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 19 रन रहा है.