28 Aug 2024
Getty, AP, PTI, AFP, Social Media
2022 में नॉर्थ साउंड में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले यश ढुल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.
दिल्ली प्रीमियर लीग में यश ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए अपनी बैटिंग पोजीशन बदली. यहां तक कि टी20 लीग के 5वें मैच से आराम भी लिया.
इसके बाद यश ने खुलासा किया कि पिछले 2 महीने काफी मुश्किल रहे. उन्हें दिल की सर्जरी करानी पड़ी, क्योंकि उनके दिल में छेद था.
सर्जरी के बाद यश ने मैदान पर वापसी की. भारत के पूर्व अंडर 19 कप्तान ने इस लीग में पांच पारियों में 20 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए.
ईस्ट दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के बाद यश ढुल ने कहा- कुछ चीजें हुई हैं अतीत में... मैं रिकवर करके आया हूं. थोड़ा टाइम लग रहा है.
वर्ल्ड कप चैम्पियन कप्तान 21 साल के यश ढुल ने कहा- मगर मैं पॉजिटिव हूं और अपने खेल के लिए 100 फीसदी दूंगा.
NCA मेडिकल टीम को नियमित चेक-अप के दौरान यश के दिल में छेद का पता चला. डॉक्टर की सलाह के बाद ही दिल्ली में सर्जरी कराई गई.