सिक्योरिटी तोड़कर कोहली से मिलने पहुंचा फैन, LIVE मैच में छुए पैर

15 JAN 2024

Credit: Getty/PTI/JIO/BCCI

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में छह विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की.

इंदौर में हुए इस मुकाबले में विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.

मैच के दौरान इंदौर के होल्कर स्टेडियम में विराट कोहली से मिलने एक फैन घुस आया. फैन ने कोहली के पैर छुए.

इसके बाद वह फैन कोहली के गले भी लगता है, हालांकि सुरक्षाकर्मी उसे मैदान से बाहर कर देते हैं.

विराट कोहली ने 14 महीने बाद भारत के लिए कोई टी20 मुकाबला खेला. इससे पहले वह नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में उतरे थे.

इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.