भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच को डबल सुपर ओवर में 10 रनों से जीता.
मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानी बल्लेबाज मोहम्मद नबी के बीच बहस देखने को मिली.
यह वाकया पहले सुपर ओवर के दौरान हुआ. नबी ने मुकेश कुमार की आखिरी गेंद पर एक रन लिया. इस दौरान विकेटकीपर संजू सैमसन ने उन्हें रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया.
उसी दौरान गेंद मोहम्मद नबी के पैड से लगकर लॉन्ग ऑन की तरफ चली गई, जहां विराट कोहली खड़े थे. मौके का फायदा उठाते हुए अफगानी खिलाड़ियों ने ओवरथ्रो के दो रन ले लिए.
रोहित पूरे वाकये से काफी नाराज आए और वो नबी से बहस करते दिखे. कोहली ने भी ये इशारा किया कि गेंद नबी के पैड से लगकर छिटकी है, ऐसे में उन्हें रन नहीं दौड़ना चाहिए था.
नबी ने रोहित को समझाना चाहा कि वो जानबूझकर गेंद की लाइन में नहीं आए थे, इसलिए दो रन लेना जायज है. अंपायर्स ने भी नबी से सहमत होकर ओवरथ्रो के दो रन अफगानिस्तान के खाते में दिए.
हालांकि भारतीय टीम को इन दो अतिरिक्त रनों का नुकसान नहीं हुआ और वह दूसरे सुपर ओवर के दौरान मुकाबले को जीतने में सफल रही.