भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान दूसरे सुपर ओवर में 10 रनों से जीत हासिल की.
इस जीत के साथ ही भारत ने अफगानिस्तान का टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.
सीरीज जीतने बाद रोहित शर्मा ने ट्रॉफी हासिल की. हालांकि रोहित ने ट्रॉफी मिलने के बाद जो किया, उसने फैन्स का दिल जीत लिया.
रोहित ने दो युवा खिलाड़ियों रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को ट्रॉफी थमा दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
इस टी20 मैच में जीत के हीरो रोहित शर्मा ही रहे, जिन्होंने 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 121 रनों की पारी खेली.
यही नहीं रोहित शर्मा ने दोनों सुपर ओवर्स में भी अच्छी बैटिंग की. रोहित को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
यह मुकाबला काफी ऐतिहासिक रहा. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ, जब डबल सुपर ओवर खेला गया.